Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ससुर ने बड़ी बहू से की छेड़खानी, छोटी ने दी जान – Sabguru News
Home India City News ससुर ने बड़ी बहू से की छेड़खानी, छोटी ने दी जान

ससुर ने बड़ी बहू से की छेड़खानी, छोटी ने दी जान

0
woman suicide
woman commits suicide over harassment by her husband and in laws

अलवर। अलवर के सदर थाना क्षेत्र के दलालपुर गांव में ससुर के बड़ी बहु के साथ छेड़खानी की घटना के बाद इसी घर में ब्याहता बनकर आई छोटी बहन के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता प्रमिला यादव ने दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की और विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल से छुुट्टी मिलते ही पीडिता के थाने में पहुंचने के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया। पीडिता की छोटी बहन शीला की शादी भी इसी घर में नरेन्द्र यादव के साथ हुई थी, इसलिए शीला के प्रति ने अपनी पत्नी पर दबाव डाला कि वह पिता के खिलाफ बयान नहीं देगी ओर यदि ऎसा किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दे डाली।

पति की धमकी और अपनी बहन का साथ नहीं देने से सहमी शीला ने आवेश में आकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शीला का शव अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here