सूरत। सूरत के महिला पुलिस थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसने एक विवाहिता की शिकायत को लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए विवाहिता के पिता से घूस की मांग की थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक अभियुक्त ललिताबेन एन पटेल शहर पुलिस के महिला थाने में एएसआई के तौर पर नियुक्त है। कुछ दिन पहले एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच एएसआई ललिता पटेल के पास थी। एएसआई ललिता ने शिकायत को लेकर कार्रवाई करने तथा विवाहिता को सहयोग करने के बदले में विवाहिता के पिता से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
विवाहिता के पिता ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कर दी। ब्यूरो के अधिकारियों ने रविवार को दोपहर जाल बिछाया और महिला एएसआई ललिता पटेल को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा। पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।