जयपुर। भाजपा मुख्यालय पर सोमावर को जनसुनवाई के दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब चित्तौडगढ़ से आई एक युवती ने मंत्री को शादी का कार्ड थमाकर शादी के लिए छोटे नोट मांग लिए।
युवती की मांग सुनकर एकबार तो मंत्री भी हैरान रह गई बाद में चित्तौड के यूआईटी चैयरमेन को फोन कर युवती की मदद के निर्देश दिए।
दरअसल सोमवार को भाजपा कार्यालय पर जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा जनसुनवाई कर रही थीं।
इस दौरान चित्तौड निवासी युवती ज्योति वहां पहुंची और जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को अपनी शादी का कार्ड देकर और शादी के लिए छोटे नोट दिलाने की मांग कर डाली। ज्योति ने कहा कि बैंकों से उसे पैसे नहीं मिल रहे है ऐसे में अब वह क्या करें।
इस पर जलदाय मंत्री ने चित्तौड़ यूआईटी के चैयरमेन निर्मल काबरा को फोन किया तथा युवती की मदद के निर्देश दिए। मंत्री से मिले आश्वासन के बाद युवती लौट गई।