कोल्लम। सरकारी स्वामित्व वाले केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड (केएमएमएल) की दो इकाइयों को जोड़ने वाला, एक जलाशय पर निर्मित, लोहे का एक पुराना पुल सोमवार को ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10.45 बजे हुआ। इस वक्त केएमएमएल के ज्यादतर कर्मचारी पुल का प्रयोग करते हैं। मृतका की पहचान श्यामला देवी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की मरम्मत का कार्य बरसों से नहीं हुआ था। पुल को पार कर रहे लोग उनके ऊपर गिरी लोहे की छड़ों से जख्मी हुए हैं।
बचाव कार्य में मदद कर रहे एक शख्स ने कहा कि जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।