न्यूयॉर्क। अमरीका के कोलोराडो में एक महिला को एक गर्भवती महिला को चाकू मारकर सात महीने के गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने का आरोपी बनाया गया है।
हमालावर महिला पर इस अपराध में आठ कानूनी धाराएं लगाई गई हैं, जिनके साबित होने पर उसे 100 साल से ज्यादा समय के लिए जेल की सजा हो सकती है।
कोलोराडो में एक पूर्व नर्सिंग सहायक ने कथित तौर पर एक गर्भवती युवा महिला पर चाकू मारकर हमला किया और उसके शरीर से गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाल दिया। इस घटना में शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर महिला पर हत्या के प्रयास सहित आठ आरोप तय किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व नर्सिंग सहायक डैनिएल लेन (34) ने 18 मार्च को माइकल विलकिंस (26) पर उसके लॉन्गमाउंट स्थित घर में हमला किया।
लेन पर उत्पीडऩ तथा गैरकानूनी ढंग से गर्भ गिराने के आरोप भी तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर सभी आरोपों में लेन दोषी पाई जाती है, तो उसे 100 वर्षों तक की सजा हो सकती है।
कोलोराडो स्टेट का कानून अजन्मे बच्चे को एक व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं देता, जिसके कारण लेन पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है।