Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुलाबीनगर फिर शर्मसार, ऑटो गैंग ने किया युवती से रेप – Sabguru News
Home Breaking गुलाबीनगर फिर शर्मसार, ऑटो गैंग ने किया युवती से रेप

गुलाबीनगर फिर शर्मसार, ऑटो गैंग ने किया युवती से रेप

0
गुलाबीनगर फिर शर्मसार, ऑटो गैंग ने किया युवती से रेप
Woman gangraped by auto drivers in jaipur
Woman gangraped by auto drivers in jaipur
Woman gangraped by auto drivers in jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शर्मनाक घटना ने गुलाबीनगर को शर्मसार कर दिया। देर रात एक ऑटो गैंग ने रेलवे स्टेशन से युवती को बैठाया और रास्ते में गैंगरेप के बाद मालवीय नगर स्थित एमएनआईटी कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर फेंककर फरार हो गए।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी के लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता मूलत: यूपी की रहने वाली है और यहां जगतपुरा में अपने भाई के साथ किराया का कमरा लेकर रहती है। वह सोमवार रात अलवर से एससीसी का पेपर देकर ट्रेन से जयपुर पहुंची और घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर से ऑटो किराए पर लिया।

पीड़िता के अनुसार ऑटो में चालक सहित पहले से तीन लोग सवार थे। ऑटो चालक ने युवती को बैठा लिया। रास्ते में कुछ दूर पहुंचकर ऑटो में पीछे बैठे दो लोग उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। इस दौरान युवती ने जब विरोध जताना शुरू किया तो ऑटो चालक ऑटो को एक सूनी जगह पर ले गया जहां सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी हवस पूरी करने के बाद पीड़िता को बदहवास हालत में मालवीय नगर स्थित एमएनआईटी कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर फेंक गए। पीडि़ता ने जैसे-तैसे हिम्मत करते तड़के साढ़े पांच बजे पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़ता के पास पहुंचकर उसे थाने ले गई। जहां पुलिस ने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

सदर थाना और मालवीय नगर पुलिस अब रेलवे स्टेशन से लेकर बीच रास्ते के सीसीटीवी फूटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। आरंभिक पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि युवक सामान्य हिंदी में ही बात कर रहे थे।

दो युवकों नेे जींस पहनी थी। सभी संभ्रांत परिवार के लग रहे थे। घटना के दौरान वह चीखती इससे पहले ही उसकी आंखों और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि सभी ने उसे अपशब्द भी कहे।