Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नसबन्दी के बाद भी जुड़वां बच्चे का जन्म – Sabguru News
Home UP Agra नसबन्दी के बाद भी जुड़वां बच्चे का जन्म

नसबन्दी के बाद भी जुड़वां बच्चे का जन्म

0
नसबन्दी के बाद भी जुड़वां बच्चे का जन्म
woman gives birth twins after Contraception
woman gives birth twins after Contraception
woman gives birth twins after Contraception

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में नसबन्दी के बाद भी एक महिला ने बुधवार को जुड़वां बच्चे को जन्म दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिसिया क्षेत्र के गधौरा निवासी राम आधार की पत्नी अनीता देवी ने पांच बच्चों के बाद पिछले साल सात जनवरी को सरकारी अस्पताल में अपनी नसबन्दी करा ली थी लेकिन नसबन्दी के बाद भी बच्चे होने से उसका परिवार परेशान है।

स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के बारे में पूछनें पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी जेएन मिश्रा ने बताया कि कभी कभी ऎसा हो जाता है।