Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक – Sabguru News
Home Azab Gazab प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक

प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक

0
प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक
Woman gives divorce husband on stamp of Rs 50 in lucknow

Woman gives divorce husband on stamp of Rs 50 in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के लिए अपने पति और बेटे से नाता तोड़ लिया। उसने पचास रुपए के स्टाम्प पर पति को तलाक देकर प्रेमी से शादी कर ली। यह सब महज तीन घंटे में हुआ।

ऐसा चिड़ि़याघर, जहां जानवर नहीं, बल्कि पर्यटक रहते हैं पिंजरे में

हैरत की बात यह है कि सबकुछ दोनो पक्षों की मौजूदगी और रजामंदी से हुआ है। थाना क्षेत्र के हासिमपुर की मोनी ने अपने पति विनय से सम्बन्ध तोड़कर माल थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी अंकित उर्फ छोटू से शादी की है।

तारक महता का उल्टा चस्मा में ये अभिनेत्री अपने हुस्न के कारण हुई मशहुर

अंकित रिश्ते में महिला के बहनोई का भाई है। अंकित ने बताया कि उसका मोनी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने किसी अनहोनी से पहले ही परिवारवालों के सामने मामले के निस्तारण की बात कही। इस पर दोनों पक्षों ने पुलिस को इस बारे अवगत कराया।

इस पेड़ के बारें मे जानकर दंग रह जाएंगे आप

पुलिस ने खुद ही मामला सुलझाने की सलाह दी। जिस पर थाने के सामने ही दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में विनय से तलाक और अंकित से शादी करने पर दोनों पक्ष राजी हो गये। जिसके बाद तहसील में मौजूद एक वकील ने पहले 50 रुपए के स्टाम्प पर तलाकनामा लिख दिया।

पलक झपकते समय आंखों के सामने क्यों नहीं आता अंधेरा

उसके बाद दूसरे स्टाम्प पर अंकित और मोनी के नए रिश्ते की लिखापढ़ी कर दी। तत्पश्चात दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। पहले पति से मोनी का एक डेढ़ साल का लड़का भी है। जो अपने पिता के घर में है। जिससे अब मोनी का कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE