Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिज्जा ऑर्डर देकर बचाई अपनी और तीन बच्चों की जान – Sabguru News
Home World Europe/America पिज्जा ऑर्डर देकर बचाई अपनी और तीन बच्चों की जान

पिज्जा ऑर्डर देकर बचाई अपनी और तीन बच्चों की जान

0
पिज्जा ऑर्डर देकर बचाई अपनी और तीन बच्चों की जान
woman held hostage use pizza hut app to save her family, 'get 911 to me'
woman held hostage use pizza hut app to save her family, 'get 911 to me'
woman held hostage use pizza hut app to save her family, ‘get 911 to me’

वाशिंगटन। मुसीबत के वक्त अगर समझदारी से काम लिया जाए तो खतरे में भी जान बचाई जा सकती है। ऐसा ही एक उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब अमरीका में एक घर में बंधक बनाई गई एक महिला ने पिज्जा आर्डर कर के अपने और अपने तीन बच्चों की जान बचाई।

फ्लोरिडा के एवन पार्क में रहने वाली एक महिला चेरिल ट्रेडवे को उनके तीन बच्चों के साथ पुराने बॉयफ्रेंड निकरसन ने चाकू की नोक पर बंधन बना लिया था। चेरिल ने बच्चों को भूख लगने का बहाना बना कर अपने मोबाइल ऐप से पिज्जा आर्डर किया।

सूझबूझ से काम लेते हुए उसने पिज्जा के आर्डर के साथ ही खुद के खतरे में होने का संदेश भी लिखा और मदद की गुहार लगाई। चेरिल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैनेें पिज्जा ऑर्डर करने के साथ साथ मदद के लिए कुछ अतिरिक्त संदेश लिखा और प्रार्थना करने लगी की पिज्जा कंपनी वाले मेरी बात समझ जांए और मेरी मदद करें।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा की कृपया मदद करें, 911 (अमरीका का आपातकालिन सेवा का नंबर) को मेरे पास भेजे। चेरिल का यह प्रयास सफल रहा उनके घर पुलिस पहुंच गई और निकरसन को हथियार रखने, बंधक बनाने और कानूनी प्रक्रिया में रुकावट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेडवे ने कहा कि वो इतनी डरी हुई थी पिज्जा का ऑर्डर करने के बाद जो पुष्टीकरण ई-मेल आया उसे तुरंत मिटा दिया ताकी निकरसन को कोई शक ना हो। मुझे पता था की वह मुझे फोन कॉल और मैसेज नहीं करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here