धौलपुर। धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पुराना शहर के किरी इलाके के रहने वाले सुल्तान खान ने अपनी पत्नी बेबी को ऑपरेशन के लिए शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। आज सर्जन डॉ. रामविलास गुर्जर ने चालीस वर्षीय बेबी का पथरी का ऑपरेशन किया। लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
बेबी की मौत की खबर सुनकर परिजन तथा अन्य लोग सदर अस्पताल पंहुचे तथा हंगामा किया। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही बेबी की मौत हुई है। इस बीच में कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची तथा लोगों को समझाया।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई आदिल खान की ओर से कोतवाली में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ. रामविलास गुर्जर के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।