अजमेर। अजमेर शरीफ में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में शर्मनाक हरकत अंजाम दी गई। मंत्री से मिलकर अपनी गुहार बताने आई जोधपुर की एक महिला व्याख्याता को न केवल धक्के मारकर अपमानित किया गया बल्कि उसे घसीटते हुए बाहर ले जाया गया।
यह वाकया सूचना केन्द्र में आयोजित धनवंतरी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान घटित हुआ। लेकिन लोगों के बीच चर्चा का विषय तब बना जब इस कृत्य की फोटो सोशल नेटवर्किंग के जरिए वायरल होने लगीं।
हुआ यूं था कि जोधपुर निवासी एक तलाकशुदा महिला व्याख्याता कौशल्या अग्रवाल अपने तबादले को रुकवाने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी से मिलना चाह रही थी। देवनानी को इस तरह महिला व्याख्याता का मिलना नागवार गुजरा। देखते ही देखते समारोह में मौजूद मंत्री के समर्थकों ने उस महिला व्याख्याता के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
आयोजकों ने महिला व्याख्याता को मंच से जबरन उतारा और हद तो तब हो गई जब घसीटते हुए हॉल से बाहर निकाला। इस बीच वह पीडिता रोती रही लेकिन किसी ने उसकी बात तक सुनने की जहमत नहीं उठाई।
महिला व्याख्याता के साथ यह सब बदसलूकी मंत्री देवनानी देखते रहे लेकिन उन्होंने किसी को रोका तक नहीं। पीडित व्याख्याता का कहना था कि हाल ही में उसका तबादला जोधपुर से पाली कर दिया गया था।
वह अपना तबादला जोधपुर में ही किसी ओर जगह करने की आशा में ही शिक्षा राज्यमंत्री तक पहुंची थी। सरेआम जिस तरह का व्यवहार उस महिला व्याख्याता के साथ किया गया उसको लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटस पर कडी आलोचना हो रही है।