![फिजियोथेरेपी कराने गई महिला के साथ अश्लील हरकत फिजियोथेरेपी कराने गई महिला के साथ अश्लील हरकत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/04/sexxr.jpg)
![woman patient complaints over sexual harassment at hospital in jhargram](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/04/sexxr1.jpg)
झारग्राम । पश्चिम मेदिनिपुर जिले के झारग्राम जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी कराने गई एक महिला की अश्लील तस्वीरें उतारे जाने के आरोप लगे हैं।
आरोपों के मुताबिक फिजियोथेरेपी के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट संजय कमिल्ला कुछ देर के लिये कमरे से बाहर चले गये।
इस दौरान कथित तौर पर फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी व उसके प्रेमी ने गुप्त कैमरे से महिला की अश्लील तस्वीरें लेने की कोशिश की।
इसकी भनक लगते ही महिला ने शोर मचा दिया। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे।
इस बीच खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
उधर फिजियोथेरेपिस्ट संजय कमिल्ला ने इस प्रकरण शामिल होने से इनकार किया है। उसका कहना है कि जो हुआ उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से अस्पताल के अधीक्षक का भी कोई पता नहीं चल रहा है।