दुमका। देवघर के पूर्व एसडीओ और दुमका के वर्तमान डीएसओ जय ज्योति सामंता पर देवघर में रहनेवाली एक महिला ने शादी का प्रलोभन देकर 8 महीने तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा को लिखित शिकायत की है।
डीसी ने महिला के आवेदन को जांच के लिए एसपी को भेज दिया है। गौरतलब है कि दुमका के जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता इससे पूर्व देवघर में एसडीओ के पद पर पदस्थापित थे। जय ज्योति सामंता पूर्व में गोड्डा के सीओ रह चुके हैं। सामंता जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ ही दुमका के उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला उपभोक्ता फोरम के सचिव भी हैं।
डीएसओ ने भी दुमका के उपायुक्त को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि दो मोबाइल नंबरों पर एक महिला उन्हें पिछले 6 माह से ब्लैकमेल कर रही है। आवेदन के मुताबिक तत्कालीन देवघर एसडीओ सामंता से पूजा नाम की महिला से फेसबुक पर अप्रेल 2015 में दोस्ती हुई और फिर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये वह उसके करीब आ गए।
पूजा कुमारी उर्फ पूजा सामंता के नाम से डीसी को लिखे पत्र में महिला ने बताया है कि उसकी शादी 2007 में हुई थी पर पिछले सात सालों से वह उस संबंध में नहीं है। जय ज्योति सामंता ने उसके साथ दुमका के टिकविला में स्थित उसके सरकारी क्वार्टर में शादी की। वह मंगलसूत्र बनवाने के लिए देवघर भी गए और पूजा सामंता के नाम से उसे 40 हजार का चेक काट कर दिया।
जनवरी 2016 से वह बदल गए और उसे बहन बोलना शुरू कर दिया। सामंता कहते कि इस रिश्ते को निभाना है तो समाज की नजर में पति-पत्नी नहीं बल्कि भाई-बहन का रिश्ता निभाना होगा। यहीं से बात बिगड़ती चली गई।