जोधपुर। जोधपुर जिले के बोरूंदा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने एक व्यक्ति पर उसकी अस्मत लूटने तथा सोने के जेवर भी छीन कर ले जाने का आरोप लगया है। पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडिता का सोमवार को मेडिकल भी कराया गया है।
पुलिस के अनुसार बोरूंदा कस्बे के चिरढाणी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट में बताया कि सोहनलाल उर्फ बगदाराम चौकीदार उसे कुछ दिन पहले जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। एक सूनी जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौर उसकी सोने की कंठी और बोर छीन लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
महिला से मारपीट
शहर के रातानाडा में एक महिला के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उसकी लज्जा भंग की। हरिजन बस्ती निवासी महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को देवा और राजू नाम के शख्स ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ डाले।
रुपए व घड़ी छीनी
लूणी तहसील के भटिंडा गांव में एक व्यक्ति से मारपीट कर रुपए व घड़ी छीन ली गई। पीडि़त ने घटना के संबंध में लूणी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भटिंडा निवासी पुरखाराम पुत्र राणाराम देवासी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तेनाराम पुत्र भुंडाराम, धनाराम पुत्र भाखरराम आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और हाथ में पहनी घड़ी और जेब से गिरे रुपए चुरा लिए।
जुआरी पकड़े, रुपए बरामद
शहर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे दो जुआरियों को अरेस्ट कर पुलिस ने दाव पर लगी राशि और ताश की जोड़ी जब्त की। प्रतापनगर थाने के एएसआई मूलसिंह ने भूतेश्वर वन खंड पहाड़ी पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हरीश पुत्र प्रेमराज जीनगर और रामेश्वर उर्फ पमी पुत्र देवीलाल सांखला को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1100 रुपए की नकदी और ताश की जोड़ी जब्त की। शराब बरामद: रातानाडा थाने के एएसआई सहीराम ने गश्त के दौरान सांसी कोलोनी में इन्द्रा पत्नी नाथूराम सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 109 पव्वे अंग्रेजी शराब व 96 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। वहीं बिलाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल जगदीश ने बाजगढ में चन्द्रसिंह पुत्र गुमान सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध देशी शराब जब्त की।
दिनदहाड़े मकान में सेंधमारी
दिन दहाड़े मकान के ताले तोडकऱ नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी का मुकदमा बोरूंदा थाने में और घर में रखी गैस टंकी चोरी का मुकदमा सूरसागर थाने में दर्ज करवाया गया। राजूराम पुत्र रामचन्द्र दर्जी निवासी बोरूंदा ने पुलिस को बताया कि उसका शांति प्रिय कोलोनी बोरूंदा में आए मकान के दिन दहाड़े ताले तोडकऱ अज्ञात व्यक्ति सोने चांदी के जेवरात और पांच हजार की नकदी चुराकर ले गए। इसी प्रकार सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में गिरिश पुत्र बंशीलाल श्रीमाली निवासी राजबाग ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति 7 मई को दिन में उसके घर में घुसकर वहां रखा गैस सिलेण्डर चुराकर ले गया।