Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पहले बाइक पर दी लिफ्ट, फिर किया गैंग रेप, थाने पर प्रर्दशन - Sabguru News
Home India City News पहले बाइक पर दी लिफ्ट, फिर किया गैंग रेप, थाने पर प्रर्दशन

पहले बाइक पर दी लिफ्ट, फिर किया गैंग रेप, थाने पर प्रर्दशन

0
पहले बाइक पर दी लिफ्ट, फिर किया गैंग रेप, थाने पर प्रर्दशन
woman raped by biker varanasi, people protest in front police station
woman raped by biker varanasi, people protest in front police station
woman raped by biker varanasi, people protest in front police station

वाराणसी। बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में काम करने वाली स्वास्थ्यकर्मी को अजनबी बाइक सवार युवक पर भरोसा करना सोमवार को महंगा पड़ गया।

बाइक सवार युवक ने लिफ्ट के बहाने उसे बाइक पर बैठाया और धोखे से साथियो के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार कर मौके से भाग निकला।

साथी के साथ दुराचार की खबर सुन आशा कार्यकर्तिया आक्रोशित होकर थाने पहुंच गयी और आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जमकर प्रदर्शन किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव की रहने वाली एक आशा कार्यकर्ती बीति रात अपने गांव की ही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गई थी। आज सुबह वह पीएचसी से पैदल ही घर लौट रही थी थोड़ी दूर जाने पर एक बाइक सवार युवक ने उसे घर छोड़ देने की बात कही।

इस पर वह बाइक पर बैठ गयी युवक उसे लेकर निर्जन स्थान पर ले गया जहां पहले से ही उसके कुछ दोस्त मौजूद थे। बाइक सवार युवको ने मिलकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी हालत खराब देख भाग निकले। काफी देर बेहोश रहने के बाद होश में पर पीडि़ता ने अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी।

जानते ही पति भागा भागा वहां पहुंचा और उसे लेकर निकट के अस्पताल में गया तब पीडि़ता के साथी आशा कार्यकर्तियां भी असपताल पहुंच गयी। वहां उसकी हालत खराब देख बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र (पीएचसी) पर प्रर्दशन के बाद थाने पहुंच गयी।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करना शुय कर दिया। इस सम्बन्ध में बड़ागांव थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि पीडित आशा कार्यकर्ती की तहरीर पर आरोपी महेन्द्र राजभर और मंगला राजभर के खिलाफ धारा 376डी और एसएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।