Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नीली बत्ती गाड़ी से अगवाकर 20 वर्षीय युवती से रेप – Sabguru News
Home India City News नीली बत्ती गाड़ी से अगवाकर 20 वर्षीय युवती से रेप

नीली बत्ती गाड़ी से अगवाकर 20 वर्षीय युवती से रेप

0
नीली बत्ती गाड़ी से अगवाकर 20 वर्षीय युवती से रेप
woman raped near chitrakoot railway station
woman raped near  <a href=
parajumpersonlinestore chitrakoot railway station” width=”600″ height=”350″ /> woman raped near chitrakoot railway station

चित्रकूट। यूपी में चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र में नीली बत्ती लगी गाड़ी से एक युवती को अगवाकर बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश की सतना निवासी 20 वर्षीय Parajumpers women युवती अपनी बहिन के घर कर्वी आई थी। वह अपने जीजा के साथ चित्रकूट धाम एक्सप्रेस से उतरकर घर जा रही थी।

इसी दौरान एक नीली बत्ती गाड़ी से दो लोग उनके पास आए और पूछताछ कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया तथा गाड़ी भगा दी। थोड़ी दूर ले जाकर उन्होंने युवती के जीजा को बांधकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने इस मामले में गाड़ी को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।