नई दिल्ली। आईजीआई हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह एक महिला यात्री और एयर इंडिया की एक महिला स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस नियंत्रण कक्ष को टर्मिनल-3 के एक जांच काउंटर पर झगड़े के संबंध में सुबह 4:55 पर एक कॉल प्राप्त हुआ।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि हरियाणा के पंचकूला निवासी एक महिला यात्री को एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई019 से सुबह पांच बजे अहमदाबाद जाना था।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सुबह 4:18 पर चेक इन किया, लेकिन उन्हें विमान में चढ़ने नहीं दिया गया। जिसके बाद महिला और एयर इंडिया स्टाफ में कहा-सुनी हो गई और यात्री ने स्टाफ की एक महिला को थप्पड़ मार दिया। जवाब में महिला स्टाफ ने भी यात्री को थप्पड़ मार दिया।
सरकारी विमानन कंपनी ने अपनी ओर से एक बयान जारी कर कहा कि एक यात्री को अहमदाबाद जाना था, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण उनकी उड़ान छूट गई। जिसके बाद काउंटर स्टाफ और उनके बीच कहा-सुनी हुई, जिसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया।