Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रेक फेल होने से टेम्पो दीवार से टकराया, महिला की मौत – Sabguru News
Home Headlines ब्रेक फेल होने से टेम्पो दीवार से टकराया, महिला की मौत

ब्रेक फेल होने से टेम्पो दीवार से टकराया, महिला की मौत

0
ब्रेक फेल होने से टेम्पो दीवार से टकराया, महिला की मौत
woman's death as Brake failure tempo crashed into wall in pali
woman's death as Brake failure tempo crashed into wall in pali
woman’s death as Brake failure tempo crashed into wall in pali

पाली। पाली जिले में जोधपुर रोड ओवरब्रिज पर ब्रेक फेल होने से एक सवारी टेम्पो सडक़ क्रॉस कर सामने स्थित मिल की दीवार से तेजी से टकरा गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह जने घायल हो गए।

उधर से गुजर रहे वाहन चालक घायलों को बांगड़ अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को जोधपुर रेफर किया गया।

औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि महाराणा प्रताप सर्किल से एक टेम्पो मिल गेट की तरफ रवाना हुआ था। हादसे में टेम्पो में सवार मणी नगर निवासी चन्द्रादेवी गोस्वामी के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

मिलगेट क्षेत्र निवासी चालक रमेश उर्फ रणवीरसिंह, सरदारसमंद नई ढाणी निवासी मादाराम देवासी, उनकी पत्नी विद्यादेवी, पुत्र हितेश (सात माह) घायल हो गए।

इसके अलावा मणी नगर निवासी मंजू गोस्वामी, बिलाड़ा निवासी बच्चादेवी भी जख्मी हो गए जिन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक रमेश को जोधपुर रेफर किया गया है।