आबूरोड। आगराफोर्ट एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे यात्री का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 14 तोला सोने, पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण, चार हजार की नगदी व अन्य सामान था।
यात्रियों को एक युवक पर संदेह हुआ। यात्रियों ने संदिग्ध युवक की धुनाई शुरु कर दी। सूचना मिलने पर ट्रेन गार्ड कोच में पहुंचा। ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर यात्रियों से घिरे संदिग्ध को बचाकर नीचे उतारने का प्रयास किया। इसका यात्रियों ने विरोध किया। यात्री संदिग्ध को उन्हें सौंपने की मांग पर अड़ गए। इससे विवाद हो गया। जीआरपी बमुश्किल दो संदिग्धों को थाने ले गई।
समूचे घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब आधे घंटे विलब से रवाना हुई। आगराफोर्ट ट्रेन में अहमदाबाद के खारावाली चाली निवासी शौबरणसिंह (36) पुत्र रामदास कुशवाह अगरा से अहमदाबाद के लिए सवार हुए। ट्रेन के आरक्षित कोच एस-9 में उन्हें 29, 30, 32 व 35 नबर की सीट आवंटित की गई। इस पर वह उनके दो भाई व पत्नी के आदि के साथ बैठ गए।
रात करीब एक बजे वह सो गए। इसके बाद वह सुबह छह बजे उठकर शौचालय गए। इसके बाद करीब सात बजे उनका लेडिज पर्स गायब मिला। पर्स को काफी तलाश किया। लेकिन, पर्स नहीं मिला। पर्स में 14 तोला सोने, पांच सौ ग्राम चांंदी के आभूषण, चार हजार की नगदी व अन्य रोजमर्रा का सामान था।
पर्स को अज्ञात चोर के चुराने की रिपोर्ट ट्रेन में सवार यात्रियों को दी गई। ट्रेन के सोमेसर पहुंचने के दौरान यात्रियों को एक युवक संदिग्ध लगा। उससे पूछताछ की गई। युवक द्वारा संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिए जाने से यात्रियों में रोष फैल गया। आक्रोशित यात्रियों ने युवक की धुनाई कर दी। इस दौरान संदिग्ध के कपड़े फट गए। लेकिन, जीआरपी जवान ने किसी तरह यात्रियों के कहर से बचाने में कामयाब रहा।
संदिग्ध गिरफ्तार, रिपोर्ट प्रेषित
पीडि़त यात्री अहमदाबाद के खारावाली चाली निवासी शौबीणसिंह की ओर से चलती ट्रेन में स्वर्ण व चांदी के आभूषण, नगदी आदि सामान चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। जीआरपी ने अयोध्या निवासी देवेश कुमार (28) पुत्र दीपनारायण मिश्रा व ट्रेन में वेंडर का कार्य करने वाले मेरठ निवासी दिनेश कुमार गुप्ता (60) पुत्र भगवती प्रसाद अग्रवाल को गिरतार कर लिया। मामला मारवाड़ क्षेत्र का होने से दोनों आरोपियों व रिपोर्ट को मारवाड़ भेज दिया गया।