अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शनिवार को आॅल सेंट स्कूल में दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट का शुभारंभ किया।
मंत्री भदेल ने बताया कि यह पार्लियामेंट दो दिन चलेगा जिसमें देशभर से 750 विद्यार्थियो ने भाग लेंगे। इनमें पांच सौ विद्यार्थी शहर की स्कूलो व काॅलेज के है। शेष देश की विभिन्न स्कूल, महाविद्यालयो और विश्ववि़द्यालयों से है। जिनमें दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ, मुम्बई नागपुर सहित अन्य शहरों से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
यूथ पार्लियामेंट में नौ कमेटिया गठित होगी। जिनमें लोकसभा कमेटी में बतौर सांसद विद्यार्थी 1950 के एक्ट पर चर्चा करेंगे। चुनावों में अपनाई जाने वाली भ्रष्ट नीतियों, पद के लिए सांसदों की योग्यता एवं अयोग्यता के मापदण्ड निर्वाचन संबंधित जानकारी दी जाएगी।
देश के मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था में सुधार के संबंध में सदस्यों के सुझाव दिए जाएंगे। इस पार्लियामेंट में मीनू मनोविकास केंद व अन्य संस्थानों के विशेष बच्चे भी शामिल होगे। इन बच्चो से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पार्लियामेंट में समापन समारोह रविवार को होगा जिसमें बेस्ट डेलिगेट को पन्द्रह हजार, हाई कमैन्डेशन को आठ हजार, स्पेशन मेंशन को दो हजार रुपए का पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर आॅल सेंट स्कूल के प्रशासक पीयूष कुमार, यूथ पार्लियामेंट के ओजस कुमार, जया कुमार साहित स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित थे।
रविवार को 108.10 लाख की मिसिंग लिंक सडक का शुभारम्भ
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल रविवार 3 सितम्बर को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 108.10 लाख के मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन करेंगी।
वे रविवार सुबह 9 बजे मिसिंग लिंक सडक योजनान्तर्गत खानपुरा प्राथमिक स्कूल से अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी होते हुए आदर्श नगर थाने के सामने एनएच 8 ब्रिज तक सडक उद्घाटन करेगी।
भदेल ने बताया कि यह सडक लगभग 1.7 किलोमीटर लम्बी रहेगी यह सडक खानपुरा (आंगनबाडी नंदघर) से होते हुए अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी, आदर्श नगर थाने के सामने एन.एच.8 ब्रिज तक रहेगी जिससे आने वाले समय में खानपुरा से ब्यावर जाने वाला व्यक्ति सीधा जुड जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, पार्षद, बूथ अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारणी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।