अजमेर। सेवा भारती अजमेर महानगर ईकाई की ओर से रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में महिला भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला भजन मंडलियों ने एक से बढकर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवा भारती चित्तोड प्रांत के मंत्री राधेश्याम शर्मा ने संस्था के कार्यक्षेत्र तथा कार्यप्रणाली से अवगत कराया। रामदेव भजन मंडली माकडवाली रोड की मंडली ने भजन प्रतियोगिता की शुरुआत की।
केशव नगर मंडली माकडवाली रोड अजमेर की भजन प्रस्तुति के दौरान तीन नन्हें बच्चों ने भजन के बोल के अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो कि घर पे सुदामा गरीब आ गया है भजन के बोल पर ताल मिला कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति भी दी।
श्रीमति रंजना के नेतृत्व में केशव नगर मंडली ने कृष्णभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद तुलसी सेवा मंडल की महिला सदस्यों ने उषा गुप्ता के नेतृत्व में भजन प्रस्तुति दी।
शिव मंदिर मंडली ने पिंकी शर्मा के नेतृत्व में राजस्थानी भजन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कान्हा के गोकुल की यादों से रचे बसे इस भजन पर श्रोता झूम उठे। काला बाग भजन मंडली ने मधु कपूर के नेतृत्व में सुन्दर प्रस्तुति दी।
सूरज कंवर के नेतृत्व में महिला मंडल ने भैरूजी महाराज की स्तुति में भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। जय अंबे महिला मंडली की सदस्यों ने अनिता नरचल के नेतृत्व में भजन प्रस्तुति दी।
कृष्ण गंज के शशि शर्मा महिला मंडल ने बाबा रामदेव पर रचित भजन म्हारों हेलों सुनो जी रामा पीर की प्रस्तुति दी तो श्रोता भी झूम उठे।
केसरगंज के गायत्री महिला मंडल की सदस्यों ने चन्द्रकला होरा के नेतृत्व में भजन प्रस्तुति दी।
अकाशवाणी कॉलोनी वैशाली नगर की जय अम्बे मंडली की सदस्यों ने सुशील कौर के नेतृत्व में शानदार प्ररूस्तुति दी। इस मंडली की भजन प्रस्तुति के दौरान श्रोता भक्ति में झूम उठे और नृत्य कर आनंद लिया।
गुलाबबाडी के कृष्णा मंडल की सदस्यों की भजन प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूद दाद दी।
श्याम मंडली की सदस्य बालिकाओं ने आशू जांगिड के नेतृत्व में बृज में होली पर होने वाले आनंद को भजनों में पिरोकर सुनाया तो श्रोता भी साथ में भजन की पक्तियां गुनगुनाने लगे।
9 नंबर पेट्रोल पंप से आई मारुति महिला मंडल की सदस्यों ने मिथलेश शर्मा के नेतृत्व में बालाजी की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुति देकर माहौल हनुमानमय बना दिया।
डीआरएम आॅफिस से आई राधारानी मंडली की महिला सदस्यों ने नीना शर्मा के नेतृत्व में श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजन की प्रस्तुति दी।
वैशालीनगर छतरी योजना से आई मां वैष्णो देवी मंडली की सदस्यों कुमारी बिंदीया सोनी के नेतृत्व में दी गई प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं ने तालियों की गडगडाहट से हौसला बढाया।
कार्यक्रम में सेवा भारती विभाग मंत्री रामचरण बंसल अध्यक्ष, मोहन सिंह यादव, मंत्री प्रदीप शर्मा, सहमंत्री दिनेश अग्रवाल, महानगर कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर राणा, रजनी बघेल समेत बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सेवा भारती के महानगर प्रचार मंत्री प्रदीप मंघानी ने बताया कि प्रथम, द्वतीय व तृतीय आने वाली मंडलियों को प्रशांति पत्र व पुरुस्कार दिया गया।
भजन प्रतियोगिता के परिणाम
शशि शर्मा महिला मंडल प्रथम
जय अम्बे मंडली द्वीतिय
मारुति मंडल तृतीय
शिक्षा के क्षेत्र में परचम फहराने वाले छात्र छात्राओं को मिला सम्मान