Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Women and Child Development Minister Anita Bhadel distribute aid checks to 82 persons in ajmer
Home Rajasthan Ajmer मंत्री अनिता भदेल ने 82 जरूरतमंदों को बांटे सहायता राशि के चैक

मंत्री अनिता भदेल ने 82 जरूरतमंदों को बांटे सहायता राशि के चैक

0
मंत्री अनिता भदेल ने 82 जरूरतमंदों को बांटे सहायता राशि के चैक
Women and Child Development Minister Anita Bhadel distribute aid checks to 82 persons in ajmer
Women and Child Development Minister Anita Bhadel distribute aid checks to 82 persons in ajmer
Women and Child Development Minister Anita Bhadel distribute aid checks to 82 persons in ajmer

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आदर्श नगर में आयोजित एक समारोह में 82 लाभार्थियों को सहायता राशि के चैक तथा वस्त्र वितरित किए।

कार्यक्रम में राजगढ़ भैरवधाम के चम्पालाल महाराज और प्रेमप्रकाश आश्रम के नारायण दास ने भी शिरकत की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री की ओर से वैवेकिक अनुदान कोष के जरिए प्रार्थियों को एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि के चैक प्रदान कि​ए। कार्यक्रम में जन सहयोग से वस्त्र भी वितरित किए गए।

मौके पर ही 18 प़ात्र आवेदकों को सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई। कार्यक्रम में पौषबड़ा कार्यक्रम भी रखा गया।

भदेल ने कहा कि सरकार और समाज जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को उठाना चाहिए।

सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना संचालित की जा रही है। इनकी पहुंच जरूरतमंद व्यक्ति तक होनी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ अधिकतम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में प्रशासन एवं समाज सेवियों का विशेष योगदान है। समाज के जागरूक व्यक्तियों को आगे आकर सहयोग करने की भावना रखनी चाहिए।

राजगढ़ भैरवधाम के चम्पालाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार सबको अपना समझकर कार्य कर रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं से ही परिवार, समाज एवं देश का अस्तित्व है। इसी कारण महिला को घर की लक्ष्मी कहा जाता है।

राजगढ़ धाम देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेटी बचाने का संकल्प दिलाने का कार्य कर रहा है। प्रेमप्रकाश आश्रम के नारायण दास ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता उपलब्घ करवाने का कार्य हमेशा जारी रहना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के उप महापौर संपत सांखला ने किया। धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, हितेष डाबरिया, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, शामलाल तंवर, हितेश खींची, रविन्द्र जादौन, हेमंत सांखला, विशाल, संजय जुनी, माईन खान, पंकल पटेल, डॉ. अशोक शर्मा, आशिष तंवर, आनन्द सिंह चौधरी, सोहन रावत, पार्षद मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।