चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। दिल्ली के एक आप विधायक द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार महिलाओं के शोषण के आरोपों की जांच प्रारम्भ हो गई।
पंजाब महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पूरे प्रकरण में अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष परमजीत कौर लांडरा ने सोमवार को देर शाम स्वयं से मीडिया में आ रही खबरों को संज्ञान में लेकर डीजीपी को जांच का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के आप विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत ने कुछ दिनों पहले पत्रकारवार्ता कर पंजाब में टिकट के बदले महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया था। विधायक का आरोप है कि पंजाब में आप के कुछ नेताओं ने महिला कार्यकर्ताओं को टिकट का लालच देकर उनका दैहिक शोषण किया है।
आप विधायक केे आरोप से पूरी आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई थी। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन आरोपों को नकारते हुए आप विधायक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही थी।