माउंट आबू। मांचगांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती सात-आठ महीनों से यहां अपने पति के साथ रह रही थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
पुलिस के अनुसार मैना कंवर (19) पुत्री तंवरसिंह ने कुछ महीने पहले अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। जब उसके परिवार वालों को इसका पता चला तो वह उसे ढूंढ़कर लाए और जाति से अलग होने के कारण अपनी उसकी शादी अपनी ही जाति के एक युवक के साथ कर दी। शादी के बाद भी मैना अपने प्रेमी इंद्रकुमार प्रजापत के साथ आबूपर्वत आ गई और मांचगांव क्षेत्र में सात आठ महीने से पति-पत्नी के रूप में रहने लगी। मंगलवार शाम को दोनों बस-स्टैण्ड के समीप एक दूसरे से लड़ रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। इस पर मैना कंवर ने अपने पति इंद्रकुमार कुमावत के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इसकी सूचना लड़की के परिवार वालों की दी। इस पर लड़की का चाचा व भाई सुबह आबूपर्वत पहुंचने पर मांचगांव में उसकी बहन के रहने के स्थान पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने खिड़की से उसके कमरे में झांका तो मैना वहां अचेत पड़ी हुई दिखाई दी। इस उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उप अधीक्षक प्रीति कांकाणी, सीआई सज्जनसिंह पुलिस जाब्ते के साथ वहां पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी एच गुईंटे भी वहां पहुंचे। मृत युवती के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच थानाधिकारी सज्जनसिंह को सौंपी गई है।