![चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी का सिर मुंडवाया चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी का सिर मुंडवाया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/wifejpg.jpg)
![women harassment by husband : cut off wife's hair](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/02/dddjpg.jpg)
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के रानीपुर क्षेत्र में एक सिरफरे द्वारा अपनी पत्नी का सिर मुंडवा देने का शर्मनाक वाकया प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नगपुर गांव निवासी मुन्नालाल चौहान अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस बात को लेकर आयेदिन पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था।
उन्होंने बताया कि रविवार रात पत्नी खाना बना रही थी कि इस बीच सिरफिरा घर में दाखिल हुआ और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और जब इससे भी उसका मन नही भरा तो उसने जबरन उस्तरे से पत्नी के सिर के बाल उतार दिए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सिरफिरे को पकड़ कर थाने ले आई और देर रात उसके खिलाफ पत्नी को प्रताडित करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।