रूड़की। रुडकी की एक कॉलोनी से रात दो बजे युवती के लापता होने के बाद पुलिस की सांसे अटकी रही। वायरलैस सैट पर रात भी मैसेज फ्लैश होता रहा।
दोपहर के समय युवती मांग में सिंदूर भरकर कोतवाली पहुंची और पड़ोसी युवक से शादी करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, एक गांव से एक साल से फरार चल रही युवती को पुलिस ने सहारनपुर से बरामद किया इस युवती ने भी एक बागपत क्षेत्र के एक युवक से शादी कर ली थी। पुलिस बरामद युवती से पूछताछ कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की सीबीआरआई कालोनी के एक आवास में काम करने वाली युवती मंगलवार की रात को दो बजे लापता हो गई। युवती के लापता होने की खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना रात को ही पुलिस को दी।
युवती के लापता होने से पुलिस में हडक़ंप मच गया। रात को ही वायरलैस पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस रात भर युवती को तलाश करती रही। बुधवार सुबह युवती अपने भाई और अन्य परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती शादी करके लौटी है। युवती के सकुशल आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
वहीं, सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक साल पहले लापता चल रही युवती को पुलिस ने सहारनपुर से बरामद किया है। युवती ने बताया कि उसने बागपत क्षेत्र उत्तर प्रदेश के खेकड़ा गांव निवासी युवक से शादी की है।
पुलिस ने युवक और युवती के एक रिश्तेदार महिला को भी हिरासत में लिया हुआ है। एसएसआई गोविद कुमार ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है।