Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एसपी को शिकायत की तो महिला को घर से निकाला, अब पुलिस ही नहीं सुन रही – Sabguru News
Home Latest news एसपी को शिकायत की तो महिला को घर से निकाला, अब पुलिस ही नहीं सुन रही

एसपी को शिकायत की तो महिला को घर से निकाला, अब पुलिस ही नहीं सुन रही

0
एसपी को शिकायत की तो महिला को घर से निकाला, अब पुलिस ही नहीं सुन रही
victim moving towards collecter chamber
victim moving towards collecter chamber

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जातीय पंच के जुल्म की पीडित एक और मामला गुरुवार को कलक्टरी में आया। पीडिता ने अपनी जाति के पंच द्वारा देह शोषण की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की थी, इस मामले में अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, लेकिन इससे पहले जातीय पंचों के खिलाफ एसपी को शिकायत किए जाने की सूचना घर वालों ने पीडिता को घर से निकाल दिया।

अब वह दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस है कि महिला के देह शोषण के मामले में एफआईआर करके जांच तक नहंी कर रही है।
मामला कृष्णगंज का है। पीडिता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चैधरी को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी। उसका पति बाहर काम करता था। उसके समाज के एक पंच ने इसका फायदा उठाकर उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसका देह शोषण किया।

उसने बताया कि देह शोषण करने वालों के समाज का पंच होने के कारण महिला विरोध नहीं कर पाती। इस संबंध में उसने पीडिता ने 2 जून को पुलिस अधीक्षक सिरोही के यहां पर शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस विभाग से यह सूचना महिला के घर पर पहुंच गई कि उसने उनके खिलाफ बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई है। इस पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। अब वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।