Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महिला विश्व कप : भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया – Sabguru News
Home Breaking महिला विश्व कप : भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया

महिला विश्व कप : भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया

0
महिला विश्व कप : भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया
Former Bengal cricketer Tapan Banerjee no more

सॉमरसेट (इंग्लैंड) 29 जून भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को टॉनटन काउंटी ग्राउंड पर आईसीसी महिला विश्व कप के सातवें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने तीन बार की खिताब विजेता इंग्लैंड को 35 रनों से हराया था।

भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के अपने दूसरे मैच में उतरेगी। वहीं कैरेबियाई टीम में एक बदलाव किया गया है। शकेरा सेलमा की जगह कायशोना नाइट को जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अब तक इस खिताब पर कब्जा जमाने में नाकाम रही हैं। हालांकि, दोनों ही टीमें एक-एक बार विश्व के फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। 2005 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2013 में वेस्टइंडीज ने फाइनल का रास्ता तय किया था। हालांकि, उसे भी आस्ट्रेलिया ने मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

टीमें :

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव।

वेस्टइंडीज : स्टेफनी टेलर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, फेलीसिया वॉल्टर, डाएंड्रा डॉटिन, मेरीसा एग्विलिएरा (विकेटकीपर), कायशोना नाइट, चीडियन नेशन, शेनल डेल, एफे फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद और शामिला कोनेल।