कोलकाता। कोलकाता को अपना दूसरा घर कहने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को बंगाली फिल्में करना पसंद है लेकिन इसके लिए उन्हें सही पटकथा का इंतजार है।
विद्या ने हाल में अमिताभ-नवाजुद्दीन अभिनीत ‘तीन’ की शूटिंग समाप्त की है जिसका निर्देशन रिखू दासगुप्ता और निर्माण सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म की शूटिंग शहर में हुई है और अािनेत्री की इसमें एक विशेष भूमिका है।
बालन 2012 में आई सुपरहिट थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ के शहर पर आधारित सीक्वेल में काम कर रही है और वह श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ के हिन्दी रूपांतरण में भी नजर आएंगी।
हालांकि, केरल में जन्मी अभिनेत्री एक अच्छी पटकथा वाली बंगाली फिल्म में काम करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। बालन ने बताया कि मुझे सही पटकथा की तलाश है। मुझे प्रस्ताव मिले हैं लेकिन मुझे अभी तक कोई उत्साहजनक नहीं लगा। मैं बंगाली निर्देशकों के साथ काम कर रही हूं और मैं यहां पर शूटिंग कर रही हूं। ऐसे में मुझे लगता है कि मैं एक बंगाली फिल्म में काम कर रही हूं।
उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्हें सही पटकथा वाली बंगाली फिल्म मिलेगी वह इसे करेगी क्योंकि वह 2003 में गौतम हलदर की बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ स्टे वेल से अपने अािनय कैरियर की शुरूआत करने के बाद लंबे समय से इसका इंतजार कर रही हैं। सुजॉय घोष की ‘कहानी’ के अलावा ‘परिणीता’ और ‘भूल भुलैया’ का भी बंगाली जुड़ाव रहा है।