नई दिल्ली। कोस्टा रिका की डिफेंस में सेंध लगाकर पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील ने कोस्टा रिका को 1-0 से हरा दिया।
ब्राजील की तरफ से एकमात्र गोल हल्क ने मैच के शुरुआती 10वें मिनट में किया। कोस्टा रिका ने पांच बार विश्व चैंपियन ब्राजील के खिलाफ खास रणनीति बनाई थी।
गोल करने में माहिर ब्राजील की टीम के खिलाफ कोस्टा रिका ने मैच में अपने पांच डिफेंडरों को लगाकर इस खास रणनीति के साथ मैदान उतरी। लेकिन ब्राजील मिडफिल्ड खिलाडि़यों ने अक्रामक अंदाज अपनाते हुए कोस्टा रिका की डिफेंस में सेंध लगाकर मैच में रिका को वापसी नहीं करने दी।
हालांकि ब्राजील ने भी इस मैच में कुछ उपयोगी रणनीति बनाई थी। ब्राजील के मैनेजर कार्लोस डुंगा ने अक्रामक रणनीति के साथ हल्क को मुख्य खिलाड़ी बनाया।
डुंगा ने हल्क को अक्रामक फुटबॉल खेलने की जिम्मेदारी दी थी और वह इसमें गोल करके कामयाब भी रहे। मौजूदा ब्राजीली टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नेमार को 82वें मिनट और स्टार खिलाड़ी काका को 67वें मिनट में मैदान पर भेजा गया था।
इन दोनों दिग्गज खिलाडि़यों के मैदान पर उतरने से कोस्टा रिका के मैच में वापसी करने की उम्मीद भी समाप्त हो गई। ब्राजील की टीम अपनी रणनीति के साथ ही मैच में खेलती रही, जिसका फायदा उसे जीत के रूप में मिला।