नई दिल्ली। गैजेट्स के बाजार में इन दिनों इजराइल की एक स्टार्टअप सिरिन लैब्स ने धमाल मचा दिया है। इस कंपनी ने लंदन में दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉंच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत इसकी कीमत 16,000 डॉलर यानी लगभग 10 लाख रुपए है।
इस फोन को बनाने वाली कंपनी दावा है कि इसे यूज करने के दौरान किए गए समस्त कम्यूनिकेशन 256 बिट चिप टू चिप एंक्रिप्टेड अर्थात सिक्योर क्रिप्टोप्रोसेसिंग से लैस होंगे। सुरक्षित कम्यूनिकेशन के इसी तरह की तकनीक सेनाएं भी करतीं हैं।
इस फोन में एक खास सिक्यूरिटी स्विच
आखिर यह फोन इतना महंगा क्यों, इसका जवाब खुद इस फोन के फीचर्स के समाया हुआ है। Solarin नामक इस फोन के बैक पैनल पर एक फिजिकल सिक्योरिटी बटन दिया गया है। इस बटन को दबाते ही सुपर साइबर सिक्योर मोड एनेबल हो जाएगा। ये मोड खासतौर एंक्रिप्टेड कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए बनाया गया है। यानी इस मोड को एनेबल करके आप यूजर इस फोन में दूसरा काम नहीं कर सकता है।
यह भी है मजेदार आॅपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ट कस्टम ओएस पर चलने वाले Solarin स्मार्टफोन में क्वाल्कॉम स्पैकड्रेगन 810 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन का रियर कैमरा 23.8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की 2K रिजोलुशन वाली आईपीएस स्क्रीन दी गई है।
दमदार बेट्री, पावरफुल स्पीकर्स
Solarin स्माटफोन की बैट्री 4,000mAh की है। इसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन में केवल एक सिम लगाई जा सकती है। इसमें तीन पावरफुल स्पीकर्स लगे हैं। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है।
कंपनी का यह भी दावा
Solarin स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि हमने यह दुनिया का सबसे सुरक्षित यानी सिक्योर स्माटफोन बनाया है। यह अन्य दूसरे फोनों से ज्यादा तेज और यूजर्स को प्राइवेसी देता है। आज दुनियाभर में साइबर अटैक्स सामान्य बात है लेकिन यह फोन यूर्स को हर तरह के साइबर अटैक्स से बचाएगा।