मेलबर्न। भारत ने विश्वकप मुकाबलों के दूसरे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से हरा दिया।
भारत अबतक विश्वकप में द. अफ्रीका से कोई मैच नही जीता था। जीत के लिये 308 रनों का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका की पूरी टीम 177 रनों पर आउट हो गई। यह द. अफ्रीका की विश्वकप में सबसे बड़ी हार है।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 146 गेंदों पर 137 रन बनाए। तेंदुलकर और गांगुली के बाद विश्वकप में एक के बाद एक दो अर्धशतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय बन गये हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया जो की काफी सही साबित हुआ। खेल की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। लेकिन दूसरे ओवर में ही महज 9 रनों पर रोहित शर्मा रन आउट हो गये। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारत को सधी शुरुआत देते हुए 127 रनों की साझेदारी की।
28वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली इमरान ताहिर की गेंद पर पलेसिस को कैच दे बैठे । उन्होंने 60 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 46 रन बनाए। कोहली के बाद धवन का साथ देने आये रहाणे ने धूआंदार पारी खेली। दोनों ने साथ मिलकर रन बनाने की गति बढ़ाते टीम के खाते में 125 रन जोड़े। दोनों ने अपनी साझेदारी के अंतिम पांच ओवरों में 42 रन बनाए।
धवन ने 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 146 गेंदों पर 137 रन बनाये। वहीं रहाणे ने 7 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 79 गेंदों पर 59 रन बनाए। धवन के आउट होने के बाद रैना खेलने आये जो तेज खेलने के चलते सिर्फ 6 रन बना सके और मोर्कल की गेंद पर तेज शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा के करीब कैच दे बैठे।
उसके थोड़े समय बाद रहाणे भी डेल स्टेन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। जेडजा भी कुछ खास नही कर पाये उन्हें डी विलियर ने रन आउट किया। मैच के 48वें ओवर में कप्तान धोनी ने एक के बाद एक तीन चौके लगा मैच के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया। धोनी 18 रन बनाकर मोर्कल की उंची गेंद पर विकेट कीपर कोक को कैच दे बैठे।
द. अफ्रीका की ओर से मोरिंग मोर्कल ने दो, इमरान ताहिर, पावेल और डेल स्टेन ने एक-एक विकेट लिया। डी विलियर ने दो को रन आउट किये।
टीम का स्कोर इस तरह रहा। रोहित शर्मा 0(6), शिखर धवर 137(146), विराट कोहली 49(60), अजिंक्या रहाणे 79(60), सुरेश रैना 6(5), महेन्द्र सिंह धोनी 18(11 ), जडेजा 2(4), आर अश्विन 5(5), मोहम्मद शामी 4(5) ।
जवाब में खेलने आई द. अफ्रीका की टीम को चौथे ओवर में ही पहला विकेट गवाना पड़ा। कुक और आमला ने इनिंग की शुरुआत की। कुक शामी की गैंद पर कोहली को कैच दे बैठे । इसके बाद आमला और पलेसिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 11वें ओवर में आमला भी शमी की गेंद पर बाउंडरी पर मोहित शर्मा को विकेट दे बैठे। आमला ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाये।
हालांकि इसके बाद डी विलियर और पलेसिस ने मिलकर 68 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 108 तक पहुंचा दिया। डिविलियर 23वें ओवर की पांचवी गेंद रन आउट हो गए। उन्होंने 38 गैंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
इसके बाद पेलिसिस भी ज्यादा देर नही टिक पाये और 29वें ओवर में 55 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर धवन को कैच दे बैठे। तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 133 पर चार विकेट था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को संभलने का मौका नही मिला और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम 40.2 ओवर में 177 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बोर्ड इस प्रकार रहा। आमला 22(28), कुक 7(15), पलेसिस 55(71), डीविलयर 30(38), मिलर 22(23), डुमनी 6(15), पारनल 17(28), फिलएंडर 0(2), डेरिल स्टेन 1(7), मोर्कल 2(5), इमरान ताहिर 8(10)।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट आर अश्विन ने लिये। मोहित शर्मा और मोहम्मद शामी ने दो- दो और रविन्द्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।