अजमेर। राज्य सरकार ने पुष्कर मेले को दो चरणों में आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस संबंध में पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने सरकार से पुरजोर मांग की थी जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया।
विधायक रावत ने जानकारी दी कि अब अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत पशु मेला 21 नवम्बर तक आयोजित होगा। वहीं धार्मिक मेला 22 से 27 नवम्बर को आयोजित होगा।
पुष्कर मेले को दो चरणों में आयोजित किए जाने के देशी-विदेशी पर्यटकों को पुष्कर मेले का भरपूर आनन्द मिल सकेगा। विधायक ने बताया कि यह आदेश डिप्टी सैकट्ररी एन एल गुप्ता ने दस नवम्बर को जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके लिए राज्य सरकार को राजस्थान कैटल फेयर एक्ट 1963 में संशोधन जारी करने करना पड़ा है। गौरतलब है कि इस बार पुष्कर मेले को खास बनाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
मेले में होने वाले आयोजनों के लिए बाहर से इवेंट कंपनी को बुलाया गया है। यह बात अलग है कि इसे लेकर पुष्कर के स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों को आपत्ति है। प्रशासनिक स्तर पर इस व्यवस्था में सामन्जस्य बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।