लंदन। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने विश्व समुदाय को चेताया है कि 1930 की आर्थिक महामंदी एक बार फिर से आ सकती है।
उन्होंने कहा कि मैं ऐसी आशंका इसलिए जता रहा हूं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था एक बार फिर आर्थिक मंदी की ओर जा रही है।
ऐसे में राजन ने दुनिया भर के केंद्रीय बैंको को इस स्थिति से निपटने के लिए नए आर्थिक नियमों को जल्द परिभाषित करने को कहा है ।
राजन ने सभी केंद्रीय बैंको द्वारा मौद्रिक नीतियों में नरमी करने वालों कदमों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत में स्थितियां भिन्न हैं, भारत में अब भी निवेश हासिल करने के लिए ब्याज दरों में और कटौती करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सभी विश्व के लोगों इस पर विचार नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब 1930 की आर्थिक महामंदी एक बार फिर 2015 में आएगी।
राजन ने यह बात लंदन के एक बिजनेस स्कूल में कांफ्रेस के दौरान यह बात कही। नए नियमों को समय के देखते हुए तय करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचारों में एक समानता आने के बाद तय किया जाना चाहिए।