दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में टी-20 विश्व कप के दौरान सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चिंताओं पर नाराजगी जताते हुए सख्त रुख अपनाया है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भारत ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पाकिस्तान को विश्व कप खेलना ही होगा।
जानकारी के अनुसार आईसीसी ने साफ कर दिया है कि पीसीबी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बेबुनियाद हैं। बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के लिए जो सुरक्षा इंतजाम किए हैं, वे पूरी तरह से पुख्ता हैं। आईसीसी इससे संतुष्ट है। आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान यह टूर्नामेंट नहीं खेलता है, तो उसे लीगल एक्शन का सामना करना होगा।
आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार दक्षिण एशियन गेम्स (सैग) में शामिल होने के लिए 100 खिलाड़ियों को भारत जाने की मंजूरी देती है। तो क्रिकेट को लेकर फिर ऐसी चिंताएं क्यों हैं? आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि यदि पाकिस्तानी एथलीट भारत जाकर खेलते हैं और आसानी से सैग में हिस्सा लेते हैं, तो फिर 20 खिलाड़ी को पाक सरकार क्यों मंजूरी नहीं दे सकती है।