अजमेर। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पर्यटक स्वागत केन्द्र, अजमेर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला पर्यटन अधिकारी संजय जौहरी ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रमों की कडी में रेल्वे प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रेल्वे स्टेशन पर पर्यटकों को जानकरी व सूचनाएं उपलब्ध करवाने एवं पर्यटन साहित्य वितरण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। साथ ही आगन्तुक देशी व विदेशी पर्यटकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लोक वाद्य, ढ़ोल व थाली के संगीत से पर्यटकों का परम्पारागत स्वागत किया गया। दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से आए विदेशी पर्यटकों के दल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं परमपरागत स्वागत व लोकवाद्य से अत्यन्त आनंद की अनुभूति प्राप्त की।
इसी प्रकार पुष्कर में पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों का जयपुर घाट पर नंगाडा व शहनाई वादन व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष विश्व पर्यटन संगठन द्वारा दिए गए सूक्त वाक्य सस्टेनेबल टूयरिजम-अ टूल फाॅर डवलपमेन्ट पर संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय खाद्य कला प्रशिक्षण संस्थान में किया गया।
संगोष्ठी में पुष्कर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, प्यारे मोहन त्रिपाठी, डाॅ. एके रैना, रजनीश चारण, मनीष गोयल, पूनम पाण्डे, स्मिता भार्गव, दृष्टि राॅय, गिरधर तेजवानी, गोविन्द पाराशर, विक्रम सिंह, वृतिका शर्मा व देवस्थान विभाग के सुरेन्द्र सिंह, ने इस सूक्त वाक्य पर विचार व्यक्त किए।
सभी ने अजमेर व पुश्कर के परिपेक्ष में पर्यटन विकास व पर्यटकों का अजमेर में ठहराव सुनिश्चित करने व पुष्कर के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के सांस्कृतिक स्वरूप व मूल्य को बनाये रखते हुए पर्यटन को बढाने पर जोर दिया।
संगोष्ठी में खाद्य कला प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के प्राचार्य एस.के कौशल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक पर्यटन रतनलाल तुनवाल, पर्यटक अधिकारी प्रद्युमन देथा, सहित अजमेर व पुष्कर के पर्यटन व्यवसाय जुड़े व्यक्ति व गणमान्य जन सहित खाद्य कला प्रशिक्षण संस्थान शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थिति थे।