नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर को अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। साल 2016 की शुरुआत में अफगान टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलेगी।
प्रभाकर ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले पांच दिन से मैं अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम के साथ ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में काम कर रहा हूं। मैं उनकी प्रतिभा देखकर दंग हूं और यही एक कोच को चाहिए। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो रणजी टीमों के लिए खेलने के लायक हैं। इंजमाम और मैं इनकी काफी मदद कर सकते हैं।
बता दें कि प्रभाकर ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और उसी साल शारजहां में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय में पदार्पण किया था। 11 साल तक टीम में बने रहे प्रभाकर ने कुल 39 टेस्ट और 130 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
प्रभाकर के नाम टेस्ट में 9 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 1600 रन हैं। साथ ही 96 विकेट भी झटक चुके हैं। प्रभाकर 3 बार पांच या पांच से ज्यादा विकेट ले चुका है। एकदिवसीय में इनके नाम 157 विकेट के साथ 1858 रन (2 शतक और 11 अर्धशतक) हैं।