वॉटर पार्क का नाम सुनकर स्लाइट्स और स्वीमिंग के अलावा कुछ रोमांचित कर देने वाला एहसास चाहिए तो दुनिया में ऐसे वॉटर राइड के लिए एक से बढ़कर एक मशहूर जगहें हैं।
कुछ ऐसी राइड्स हैं जहां से पूरे शहर का नज़ारा देखने को मिलता है, तो वहीं कुछ में डॉल्फिन्स के साथ रेस लगाने का मौका मिलता है। तो आइए जानते है, दुनिया की सबसे तेज, बड़ी और रोमांचक राइड्स के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ, जिन्हें जानकर आप भी एक बार वहां जरूर जाने का मन बनाएंगे।
एक्वेटिका वॉटर पार्क, ओरलैंडो
एक्वेटिका वॉटर पार्क में डॉल्फिन प्लंज वॉटर राइड का मजा लेने से न चूकें। इस राइड में बैठ कर आप डॉल्फिन के झुंड के बीच से गुजरेंगे और तो और डॉल्फिन्स भी मस्ती करने में पीछे नहीं रहतीं। वे भी राइडर्स से रेस लगती हुई देखी जा सकती हैं। दरअसल, यहां ऐसी दो वॉटर ट्यूब्स हैं, जिनमें लोग बैठ सकते हैं। इन ट्यूब्स की खास बात यह है कि ये एकदम ट्रांसपेरेंट हैं, जो पानी से होकर गुजरती हैं। राइडर्स को सबसे ज्यादा मजा तब आता है, जब ये ट्यूब्स ब्लैक एंड व्हाइट कॉनसेंस डॉल्फिन्स के झुंड के बीच से आगे निकलती हैं। इन दो ट्यूब्स में दो ही लोग रेस लगा सकते हैं। और देखते ही देखते वे पूल तक पहुंच जाते हैं।
ब्लैक एनाकोंडा, विस्कॉन्सिन डेल्स
आपने एनाकोंडा मूवी जरूर देखी होगी। इस मूवी में एक सीन था, जिसमें एनाकोंडा एक आदमी को निगल जाता है और कुछ ही देर बाद उसे बाहर निकालकर फेंक देता है। इस वॉटर राइड में भी आपको यही अनुभव मिलेगा। यह राइड विस्कॉन्सिन डेल्स में स्थित है। 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली इस राइड में लोग वॉटर एडवेंचर का अलग ही मजा लेते हैं। इसमें बहुत से टेढे़-मेढ़े घुमावदार रास्ते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां ढेर सारे विकल्प हैं।
टोबोगन वॉटर राइड, इटली
टोबोगन वॉटर राइड इटली के होटल विलेज में है। यहां आने वाले 11 वॉटर राइड्स का मजा लेते हैं। इन राइड्स का आखिरी प्वॉइंट तो सबसे ज्यादा रोमांचक है। इन राइड्स की मजेदार बात यह है कि ये सभी मेडिटरेनियन सी में समाप्त होती हैं। अगर तुम यहां जाते हो तो देखोगे कि मेडिटरेनियन सी तक पहुंचने से पहले तीन वॉटर पूल भी मिलेंगे। इन्हें दुनिया के क्रेजिएस्ट वॉटर राइड में शामिल किया गया है। जिस होटल में ये राइड्स हैं, वह एक चट्टान पर स्थित है। इसी कारण यहां की राइड का मजा अलग ही अनुभव देता है।
मैमथ वॉटर पार्क, इंडियाना
मैमथ वॉटर पार्क की राइड्स तुम्हें फुल रोलर कोस्टर का मजा देगी। करीब तीन एकड़ में बने इस शानदार वॉटर पार्क को नई टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। इसमें हर राइड के लिए एकदम आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अपनी तेज रफ्तार के लिए इस वॉटर पार्क में एडवंचर ही एडवेंचर हैं।
टैनडेम वाटर राइड, दुबई
दुबई का वाइल्ड वादी वाटर पार्क जुमेरा सेइरा वाटर राइड के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह
राइड 395 फीट ऊंची है। इसे टैनडेम वाटर राइड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें दो लोग 30 फीट गहरे तालाब में 70 डिग्री एंगल पर डुबकी लगाते हैं। राइड के लास्ट प्वाइंट तक पहुंचते हुए आपकी स्पीड 50 मील प्रति घंटा होती है। कुछ लोग पूरे 395 फीट तक नहीं जा पाते हैं, लेकिन 100 फीट की ऊंचाई से ही पार्क का पैनोरैमिक व्यू देखने को मिलता है। यहां से पूरे शहर को देखा जा सकता है। हाल ही में जुमेरा सेइरा की नई वाटर राइड शुरू की गई है। इसमें दो टैनडेम राइड लगाई गई है। वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए यह जगह खास ही है।
शिपरेक वाटर राइड,सेन डियागो
इस वाटर राइड का अलग ही मजा है। साफ-सुथरे पानी में राइडिंग के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। राइडिंग के वक्त यहां अलग-अलग जगहों से बहुत सारा पानी बोट पर गिरता है, जिससे बच पाना बहुत मुश्किल है। कई बार पानी इतनी तेजी से गिरता है कि चोट भी महसूस होती है।