Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
world's thinnest laptop, HP Spectre 13 launched in india
Home Breaking एचपी ने भारत में उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप

एचपी ने भारत में उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप

0
एचपी ने भारत में उतारा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप
world's thinnest laptop, HP Spectre 13 launched in india, at Rs 1.19 lakh
world's thinnest laptop, HP Spectre 13 launched in india, at Rs 1.19 lakh
world’s thinnest laptop, HP Spectre 13 launched in india, at Rs 1.19 lakh

मुंबई। अमरीका की एचपी कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप स्पेक्टर13 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की मोटाई 10.4 मिलीमीटर है जबकि एप्पल के मैकबुक एयर की मोटाई 12 इंच है।

भारत में इसकी कीमत 1,19,000 रुपए रखी गई है। इसे हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह लैपटॉप तीन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ मिलेगा।

स्पेक्टर13 में 13.3 इंच फुल एचडी डब्ल्यूएलईडी-बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर 0.4 एमएएम कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की सुरक्षा परत चढ़ाई गई है। वहीं इस लैपटॉप में बैंग एंड ऑल्युफसन के डुअल एचपी स्पीकर दिए गए हैं।

64-बिट विंडोज 10 वाला यह लैपटॉप इंटेल के छठी जेनरेशन कोर आई5 या कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है जो इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ आता है। लैपटॉप में 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज है और 8 जीबी एलपीडीडीआर3-1866मेगाहटर्ज रैम है।

कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस में दी गई 4-सेल 38 डब्ल्यूएचआर लीथियम-आयन बैटरी एक बार चार्ज होने पर लैपटॉप को 9.5 घंटे तक चला सकती है।