जबलपुर। वासंतेय नवरात्र की नवमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी मां सिद्धिदात्री हैं। आज के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करने से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं।
नौ दिनों तक मां जगत जननी की आराधना एवं व्रत करते हुए पूजन करने वाले भक्त शुक्रवार को सुबह से मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हुए सफलता और कार्यसिद्धि का वरदान मांग रहे हैं।
शहर के मठ-मंदिरों के साथ ही नवरात्र में व्रत करने वाले भक्तों द्वारा अनेक स्थानों पर पूजन, हवन, कन्याभोज के साथ भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।
ब्रम्हचारी चैतन्यानंद महाराज ने बताया कि मां सिद्धीदात्री की पूजा एवं हवन के साथ ही आज नवरात्र का समापन हो रहा है। इस दौरान कन्याभोज एवं भंडारे का विशेष महत्व एवं पुण्यलाभ मिलता है। मां सिद्धिदात्री की उपासना से नवरात्र व्रत सफल होता है।
भद्रकाली मंदिर में महाआरती
मां भद्रकाली मंदिर भानतलैया में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर,नाटीबाबू सोनकर, शैलेन्द्र बारी सहित अन्य ने भाग लिया और माता की महाआरती कर भंडारे का प्रसाद बांटा।