सिरोही। जिले में गुरुवार को नवरात्रि के प्रथम दिन लोगों ने घट स्थापना करके माता की आराधना षुरू की। सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउण्ट आबू, रेवदर, मंडार, पिण्डवाडा, सरूपगंज, रोहिडा, पोसालिया, पालडी एम, समेत जिले के सभी क्षेत्रों में माता की पूजा के लिए षुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की गई।…
सिरोही में चामुण्डा माता मंदिर, पुलिस लाइन स्थित अम्बे माता मंदिर में अभिजीत मुहर्त में घट स्थापना करके माता की पूजा शुरू की गई। जिला मुख्यालय पर रामझरोखा में माता की मूर्ति स्थापित की गई। दोपहर को पंडित जीवनलाल ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापित करवाई।
करीब सात फीट उंचे पांडाल पर मूर्ति स्थापित करके यहां पर आरासणा अंबाजी माता मंदिर से लाकर अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गई। यह ज्योति पूरे नौ दिन जलेगी। इस दौरान जगदम्बा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रणछोड राजपुरोहित, महासचिव राजेष गुलाबवानी, प्रकाष प्रजापति, विजय पटेल, प्रकाश खारवाल, प्रताप प्रजापत, भूपत देसाई, शैतान खरोर, महेश पटेल, किशन सूर्यवंशी, विकास प्रजापत, अतुल रावल के अलावा सलाहकार सुरेश सगरवंशी, गांधी पटेल, लोकेश खण्डेलवाल व संरक्षक गिरीश सगरवंशी मौजूद थे।