![‘परिंदा’ के रीमेक में काम करना चाहते हैं टाइगर श्राफ ‘परिंदा’ के रीमेक में काम करना चाहते हैं टाइगर श्राफ](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/likrt.jpg)
![would like to work in Parinda remake : Tiger Shroff](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/likrt.jpg)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ फिल्म परिंदा के रीमेक में काम करना चाहते हैं। वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर की फिल्म’बागी’ 29 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।
टाइगर ने कहा कि वह फिल्म ‘परिंदा’ के रीमेक में काम करने को बेताब हैं। वर्ष 1989 में प्रदर्शित इस फिल्म में उनके पिता जैकी श्रॉफ ने काम किया किया था।
रीमेक फिल्म में काम करने संबंधी सवाल टाइगर ने कहा मैं अपने पिता की फिल्म ‘परिंदा’ में काम करना पसंद करूंगा। मुझे मेरे पिता सभी फिल्में पसंद है, लेकिन ‘परिंदा’ मेरे दिल के करीब है।