Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का सीक्वल बनाना पसंद करूंगा : पान नलिन – Sabguru News
Home Entertainment ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का सीक्वल बनाना पसंद करूंगा : पान नलिन

‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का सीक्वल बनाना पसंद करूंगा : पान नलिन

0
‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का सीक्वल बनाना पसंद करूंगा : पान नलिन
would love to make Angry Indian Goddesses sequel says Pan Nalin
 would love to make Angry Indian Goddesses sequel  says Pan Nalin
would love to make Angry Indian Goddesses sequel says Pan Nalin

मुंबई। निर्देशक पान नलिन का कहना है कि वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ का सीक्वल बनाना चाहेंगे। फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह महिला दोस्तों पर आधारित एक ड्रामा है।

‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ पिछले शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब निर्देशक ने कहानी को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई है।

नलिन ने कहा कि फिलहॉल हम आी पूरी तरह फिल्म की सफलता का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। लेकिन मैं जरूर इसका सीक्वल बनाना चाहूंगा। फिल्म की अभिऩ़ेत्रियों का भी यही कहना है कि कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए। फिल्म की कहानी अनंत है। हम हमेशा इससे मेल खाती किसी न किसी यात्रा की खोज करते रहेंगे।

 would love to make Angry Indian Goddesses sequel  says Pan Nalin
would love to make Angry Indian Goddesses sequel says Pan Nalin

निर्देशक ने खुलासा किया कि एक बड़े हॉलीवुड नेटवर्क ने फिल्म पर टीवी श्रृंखला बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि भारत आ रहे एक बड़े हॉलीवुड नेटवर्क ने हमसे संपंर्क किया है। मैं अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता लेकिन उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है। उन्होंने इसे टीवी श्रृंखला के रूप में प्रस्तुत करने की इच्छा जाहिर की है।

नलिन फिलहाल फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं और साथ ही फिल्म के अगले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को जर्मन भाषा में भी डब किया जाएगा।