नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में लापता हुए पवन हंस के हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है, लेकिन इसमें सवार युवा आईएएस अधिकारी कमलेश जोशी, दोनों पायलट और एक अन्य कर्मचारी के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के मुताबिक लापता हेलीकॉप्टर का मलबा तिरप जिले में खोंसा के 12 किलोमीटर दक्षिण में मिला है। वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है।
जहां यह मलबा मिला है, उसके ऊपर वायुसेना का हेलीकॉप्टर मंडरा भी रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हेलीकाप्टर में सवार आईएएस अफसर कमलेश जोशी तथा दो पायलटों सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी हो कि असम से उड़ान भर अरूणाचल प्रदेश के लिए जा रहा पवन हंस के हेलीकॉप्टर चार अगस्त को लापता हो गया था जिसका मलबा तिरप जिले में मिला था। हेलीकाप्टर में एक आइएएस अधिकारी सहित चार लोग सवार थे ।