काहिरा। पेरिस से काहिरा जाने के दौरान लापता हुए इजिप्ट एयर के विमान एयरबस A320 का मलबा मिल गया है। मिस्र की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं विमान हादसे के पीछे आतंकी हमले की आशंका जाहिर की जा रही है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सिविल एविएशन अथॉरिट ने जानकारी दी है कि ग्रीस के कार्पाथोस आइलैंड के पास कुछ लाइफ जैकेट्स के साथ नीले और सफेद रंग का मलबा देखा गया है।
मालूम हो किपेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान गुरुवार सुबह अचानक रडार से ओझल हो गया। एयरलाइंस के मुताबिक लापता विमान में 66 यात्री सवार हैं।
वहीं, कुछ न्यूज वेबसाइट्स ने इजिप्ट सिविल एविएशन अथॅारिटी के हवाले से बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समंदर में गिर गया है।
प्रवक्ता के अनुसार एयरलाइन के अधिकारिक एकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार 23:09 बजे (02.39 आईएसटी) पर विमान उड़ान संख्या एमएस804 पेरिस से काहिरा के लिए रवाना हुआ और रडार से लापता हो गया।
उस वक्त विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इजिप्ट आम्र्ड फोर्स ने विमान को तलाशना शुरू कर दिया है। विमान में 56 यात्री सवार थे, इनमें 3 बच्चे भी हैं। इसके अलावा विमान में 10 क्रू मेंबर्स भी थे।