Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गीता फोगाट की शादी में शामिल होने बलाली पहुंचे आमिर खान – Sabguru News
Home Haryana Ambala गीता फोगाट की शादी में शामिल होने बलाली पहुंचे आमिर खान

गीता फोगाट की शादी में शामिल होने बलाली पहुंचे आमिर खान

0
गीता फोगाट की शादी में शामिल होने बलाली पहुंचे आमिर खान

Wrestler Geeta Phogat wedding

चंडीगढ़। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान फिल्मी पर्दे की बेटी गीता फोगाट की शादी में भाग लेने के लिए रविवार की दोपहर में चरखी दादरी पहुंच गए हैं। देश की प्रसिद्ध महिला पहलवान गीता फोगाट की रविवार को शादी है।

गीता फोगाट ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पहलवान हैं। अमीर खान की आने वाली फिल्म दंगल महिला पहवालनों पर आधारित है। आमिर इस फिल्म में गीता फोगाट के पिता महाबीर फोगाट की भूमिका में हैं।

आमिर खान हरियाणा के चरखी दादरी में हो रही गीता की शादी में भाग लेने के लिए सुबह मुम्बई हवाई जहाज से पहुंचे। फिर दिल्ली से भिवानी चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे।

आमिर खान का गीता के गांव बलाली पहुंचने पर गुलाबी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। गीता फोगाट की शादी आज कुछ खास रहने वाली है। गीता फोगाट अपनी शादी में सात की जगह आठ फेरे लेंगी।

आठवां फेरा गीता फोगाट समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को समर्पित करेंगी। गीता फोगाट की शादी में कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।