नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने अर्जुन अवार्ड धारक पूर्व पहलवान कृपाशंकर पटेल को संघ का अपमान करने और उसके चिन्ह की तुलना खच्चर से करने पर बुधवार को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
कृपाशंकर पटेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डब्ल्यूएफआई द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 नए भारवर्गो को शामिल करने के फैसले की तुलना खच्चर से की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
डब्ल्यूएफआई का प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चिन्ह की तरह है तथा किसी भी भारतीय को यह अधिकार नहीं है कि वह राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान करे।
डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस पर अर्जुन अवार्डी पहलवान को कारण बातओ नोटिस भेजा सात दिन के अंदर उनका पक्ष लिखित रूप में रखने को कहा है।
डब्ल्यूएफआई ने साथ ही कहा है कि अगर वह नोटिस का जवाब नहीं देंगे तो डब्ल्यूएफआई उन पर छह साल के प्रतिबंध के लिए बाध्य होगी।