Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्टार रेसलर स्टिंग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से लिया संन्यास – Sabguru News
Home Headlines स्टार रेसलर स्टिंग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से लिया संन्यास

स्टार रेसलर स्टिंग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से लिया संन्यास

0
स्टार रेसलर स्टिंग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से लिया संन्यास
WWE star Sting announces he's retiring from Wrestling during hall of fame speech
WWE star Sting announces he's retiring from Wrestling during hall of fame speech
WWE star Sting announces he’s retiring from Wrestling during hall of fame speech

न्यूयार्क। स्टार रेसलर स्टिंग ने काफी लंबे समय से जारी अटकलों को विराम देते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास ले लिया। स्टिंग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में रिटायरमेंट की घोषणा की।

गौरतलब है कि पिछले साल नाइट ऑफ चैंपियंस के दौरान सैथ रॉलिन्स के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें गर्दन में चोट लग गई थी।

हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वो एक दिन अंडरटेकर के खिलाफ लड़ेगे। तब सभी को लगा था कि स्टिंग चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग जारी रखेंगे।

स्टिंग डब्ल्यूसीडब्ल्यू के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। स्टिंग ने 6 बार डब्ल्यूसीडब्ल्यू में वर्ल्ड हैवीवेटचैंपियनशिप और एन डब्ल्यूसीडब्ल्यूए वर्ल़्ड टाइटल जीता। उन्होंने 2 बार यूएस टाइटल और 3 बार टैग टीम टाइल्स अपने नाम किया।