Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Xiaomi Mi Max Max 2 with 5300mAh battery Launched in india
Home Breaking Xiaomi का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च

Xiaomi का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च

0
Xiaomi  का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च
Xiaomi Mi Max Max 2 with 5300mAh battery Launched in india
Xiaomi Mi Max Max 2 with 5300mAh battery Launched in india

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को अपना ‘मी मैक्स 2’ स्मार्टफोन 16,999 रुपए में भारतीय बाजार में उतारा, जिसका स्क्रीन 6.44 इंच का है और इसमें 5,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है।

श्याओमी ने दावा किया कि ‘मी मैक्स 2’ का स्टैंडबाई टाइम 31 दिनों का है और इसका टॉकटाइम 57 घंटों का है। यह क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से पैरलल चार्जिग से लैस है। यह महज एक घंटे के चार्ज पर यह दिन भर चलती है।

इस फोन का अनावरण चीन में मई में किया गया था। ‘मी मैक्स 2’ का पूर्ववर्ती ‘मी मैक्स फैबलेट’ पिछले साल जून में लांच किया गया था।

ये भी पढें
लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च
Kodak का कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन Ektra कीमत 19,990 रुपए

‘मी मैक्स 2’ की कीमत 16,99 रुपए है और यह 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा क्लिक और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

पैनासोनिक का 5,000 mAh की बैटरी के साथ ‘P55 Max’ लॉन्च
इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया

‘मी मैक्स 2’ की मोटाई 7.6 मि.मी. है। इसका 12 मैगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल एलईडी फ्लैशयुक्त है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है।

नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’ कीमत 999
माइक्रोमैक्स का ‘कैनवस 1 लॉन्च, कीमत 6999 रुपए

इसमें 2 गीगाहर्टज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और स्लिप्ट स्क्रीन फीचर का समर्थन करता है। बीते सप्ताह कम्पनी के संस्थापक ने 2018 तक भारत में 10 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य रखा था।