नई दिल्ली। श्याओमी इंडिया ने गुरुवार को सेल्फी-केंद्रित रेडमी वाई1 और रेडमी वाई1 लाइट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का अपग्रेड मीयूआई 9 के वैश्विक संस्करण को जारी करने की भी घोषणा की।
रेडमी वाई1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए तथा 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
रेडमी वाई1 लाइट सेल्फी-केंद्रित फोन का किफायती संस्करण है जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर 8 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
रेडमी वाई1 श्याओमी का भारत में पहला फोनन है, जिसमें सेल्फी लाइट और 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसका अपरचर एफ/2.0 है।
इस डिवाइस में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है तथा इसमें 3,080 एमएएच की बैटरी लगी है।
रेडमी वाई1 में क्वालकॉम स्नैगड्रैगन 435 ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसमें दो सिमकार्ड के साथ अगल से मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर डिवाइस के पिछले हिस्से में है।
रेडमी वाई1 लाइट में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, ड्यूअल सिम (नैनो + नैनो) के अलावा अलग से माइक्रो एसडी कार्ड और 5.5 इंच का डिस्प्ले है। रेडमी वाई1 की तरह ही इसमें 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 पिछला कैमरा है तथा 3080 एमएएच की बैटरी है।
इस दौरान मीयूआई 9 अपग्रेड 3 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की गई, जो शुरुआत में तीन डिवाइसों – मी मैक्स 2, मी मैक्स और रेडमी नोट 4 के लिए होगा।